Kanpur matro rail corporation

Kanpur matro-जब लखनऊ में अखिलेश यादव ने सन 2015 के बाद लखनऊ मेट्रो के काम की शुरुआत की थी|
तभी यह तय हो चुका था कि कानपुुुर शहर में भी मेट्रो चलेगी।तभी बजट ना आने के कारण इसकी शुरुआत पहले नहीं हो पाई थी।

लेकिन bjp सरकार में 2017 के बाद बजट आने पर #कानपुर #मेट्रो की शुरुआत 2019 में शुरू हो गयी और 2021 के अंत तक कानपुर मेट्रो का 60% कार्य पूरा होने के साथ-साथ #आईआईटी,#कल्यानपुर,#spm #हॉस्पिटल, #विश्वविद्यालय,#गुरुदेव #चौराहा,#गीता नगर,#राबतपुर, #LLRH,#मोतीझील तक के सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य 95% होकर 1 मेट्रो भी सितंबर 2021 में आ गयी।
इस वर्ष ट्रायल होने के बाद 2022 के शुरुआत में ही कानपुर में मेट्रो की सेवा पब्लिक के लिए शुरू हो जाएगी|
2024 तक आईआईटी से नौबस्ता तक जब पूरा कॉरिडोर बन जायेगा तब 118 से भी ज्यादा मेट्रो ट्रेन चलेंगी।कानपुर मेट्रो में पटरियों के ऊपर बिजली के खम्भे नही लगाए गए,करंट मेट्रो की तीसरी पटरी में ही नीचे से मिलेगा
29 december 2021 को कानपुर में IIT से मोतीझील के बीच मेट्रो की शुरुआत up के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की।

Comments