# Geographical #indication  (भौगोलिक संकेतक) 💥जब कोई वस्तु एक ही स्थान पर पाई जाती हो या उसकी विशेषता या इतिहास उसका एक ही जगह हो तो वह प्रदेश इसके लिए आवेदन कर सकता है।  💥#जी #आई #टैग मिलने के बाद वह क्षेत्र दुनिया भर में प्रसिद्ध हो जाता है और उस वस्तु का निर्यात और आयात शुरू हो जाता है। 💥अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Gi को विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ के द्वारा चलाया जाता है।  💥भारत में राष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं का भौगोलिक सूचक पंजीकरण एवं संरक्षण अधिनियम 1999 के तहत किया जाता है।  💥भारत में जीआई टैग 15 सितंबर 2003 से लागू हुआ। 💥भौगोलिक संकेतक पंजीकरण 10 वर्ष के लिए लागू होता है।  💥 वर्ष 2004 में पश्चिम बंगाल की 'दार्जिलिंग टी' जी आई टैग प्राप्त करने वाला पहला भारतीय उत्पाद है।  💥#भौगोलिक #संकेतक ज्यादातर प्राकृतिक वस्तुओं को ही मिलता है। 💥Gi tag का मुख्यालय चेन्नई में है। 💥Gi tag के आवेदन के समय राज्य को उस वस्तु का ऐतिहासिक दस्तावेज भी देना पड़ता है|
 
Comments
Post a Comment